घनसाली। कोराना महामारी की दूसरी लहर से पूरे देश में एक बार फिर जीवन जीने का संकट उत्पन्न हो गया है, वही दूसरी तरफ कोरोना काल की पहली लहर में घनसाली विधान सभा क्षेत्र में देवदूत बनकर आये सामाजिक उधमी लोक संस्कृति के सरक्षक श्री दर्शन लाल आर्य द्वारा समस्त ग्राम पंचायतो मे राशन किट, सेनेटायजर, मास्क आदि जरूरत की वस्तुओ का वितरण किया गया।
अब दूसरी लहर मे सीमांत गॉव गंगी जाकर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हथकरघा उधोगपति, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विरेंद्र सेमवाल के हाथों से जरूरत मंदो को राहत किट वितरित किये।
इस अवसर पर उधोगपति भाजपा नेता विरेंद्र सेमवाल व तेजराम सेमवाल ने ग्रामीणों की आर्थिकी के उपकर्मो पर चर्चा कर ऊन की गुणवता तथा उसका सही मूल्य भेड़ पालको को को दिलाने के लिए ऊन के सेम्पल भी लिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि समाजसेवी भजन सिंह रावत, ज्येष्ठ प्रमुख राजेंदर गुसाईं, कनिष्ठ प्रमुख चंदर मोहन नौटियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह सजवान, गोविंद बडोनी, राजेंडर थपलियाल, जगदीश सेमवाल, रमेश नेगी ,बीर सिंह कुमाई, जितेंदर थपलियाल सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवम जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।