दिल्ली। उत्तराखंड में कांग्रेस ने नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही नेता प्रतिपक्ष और 2022 के लिये मुख्यमंत्री का चेहरा पेश कर दिया है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में पूर्व विधायक गणेश गोदियाल की ताजपोशी का ऐलान किया गया है, वहीं प्रीतम सिंह जी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।
खास बात यह है कि कांग्रेस ने इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के ऐलान के साथ 2022 के लिये हरीश रावत जी को मुख्यमंत्री का चेहरा भी पेश कर दिया है और हरीश रावत जी को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाकर यह साफ कर दिया है कि अब रावत के नेतृत्व में चुनाव अभियान चलेगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी पत्र में उत्तराखंड के लिये 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये गए हैं, जिनमे प्रो. जीतराम, भुवन कापड़ी, तिलकराज बेहड़ और रंजीत रावत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हरीश रावत जी की अध्यक्षता में चुनाव प्रचार कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप टमटा होंगे और संयोजक के रूप में दिनेश अग्रवाल होंगे। इस कमेटी में आयेंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष का जिम्मा दिया गया है।