जोशीमठ. भगवत्पाद आदि शंकराचार्य जी महाराज (Adi Shankaracharya ji maharaj) द्वारा रचित ब्रह्म सूत्र के शांकर भाष्य के पारायण से आज ज्योतिर्मठ (Jyotirmath) स्थित श्री शंकराचार्य आश्रम (Sri Shankaracharya Ashram) में दो दिवसीय स्वर्ण ज्योति महामहोत्सव (Swarna jyoti mahamotsav) का शुभारम्भ हुआ।
भविष्य केदार का हुआ रुद्राभिषेक
स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज ने भविष्य केदार मन्दिर में आचार्य पं. वाणी विलास डिमरी (Vani Vilas Dimri) जी के आचार्यत्व में समस्त विश्व के कल्याण की भावना से सविधि रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) सम्पन्न किया। मध्याह्न 2 बजे जोशीमठ के चौसठ योगिनी सभागार (Chausath yogini auditorium) में स्वर्णज्योति महासम्मान समारोह आयोजित हुआ। पं. महिमानन्द जी के वैदिक मंगलाचरण एवं भारत धर्म महामण्डल काशी के सदस्य डा. श्रीप्रकाश पाण्डेय जी के भजन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
श्रीनगर से पधारे कमलेश्वर मन्दिर (Kamleshwar Temple Srinagar) के महंत श्री आशुतोष पुरी जी (Mr. Ashutosh Puri)
की अध्यक्षता में सम्पन्न इस कार्यक्रम में दण्डी स्वामी सदाशिव ब्रह्मेन्द्रानन्द सरस्वती जी, ब्रह्मचारी श्रवणानन्द जी, ब्रह्मचारी रामानन्द जी आदि ने अपना उदबोधन प्रस्तुत किया। शंकराचार्य जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि दण्डी स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज ने सबको उत्तरीय, नये वर्ष की ज्योतिर्मठ दैनन्दिनी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सबका सम्मान किया।
गणेश भट्ट ने कोराना काल में अपने वाहन को बनाया एम्बुलेंस
पहाड़ क्षेत्र की विपरीत परिस्थितियों में जनहित के कार्य कर रहे 50 समाजसेवियों में से देवप्रयाग क्षेत्र के गणेश भट्ट
(Ganesh Bhatt) को भी सम्मानित किया गया। कोराना काल में अपने वाहन से गरीब बीमार लोगों के लिए एम्बुलेंस सेवा चलाने हेतु भट्ट को यह सम्मान दिया गया।
जोशीमठवासियों को लाइव मिला जगद्गुरु का आशीर्वाद
सायं 4 बजे पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर (एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर) जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज (Jagadguru Shankaracharya Swami Swaroopanand Saraswati Ji Maharaj) मध्य प्रदेश के माता गिरिजा धाम बगासपुर से लाइव के माध्यम से जुडे और उन्होंने वहीं से स्वर्णज्योति महा महोत्सव में उपस्थित लोगों को अपने आशीर्वचनों से कृतार्थ किया।
ज्ञातव्य हो कि मध्य प्रदेश के माता गिरिजा धाम (बगासपुर) में आज पूज्य शंकराचार्य जी महाराज की प्रत्यक्ष सन्निधि में छप्पन भोग एवं महा आरती के साथ के साथ सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, डाक्टर मोहन जी, वेदपाठी बहुगुणा जी आदि जन उपस्थित रहे। संचालन श्री अनिल शाह जी ने किया। कल प्रातः भगवान् नृसिंह के अभिषेक, भोग के अलावा दोपहर दो बजे से महापूजा और आरती होगी। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।