अल्मोड़ा. सर्दी और गर्मी के बीच का खूबसूरत मौसम, फ्यूंली, बुरांश और बासिंग के पीले, लाल, सफेद फूल और बच्चों के खिले हुए चेहरे… ‘फूलदेई’ से यही तस्वीरें सबसे पहले ज़ेहन में आती हैं. उत्तराखंड के पहाड़ों का लोक पर्व है फूलदेई. नए साल का, नई ऋतुओं का, नए फूलों के आने का संदेश लाने वाला ये त्योहार उत्तराखंड के गांवों और कस्बों में मनाया जाता है.
बाल रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विगत वर्षों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला, धौलादेवी अल्मोड़ा में भी फूलदेई का आयोजन करता आया है. इस बार भी विद्यालय में फूलदेई पर्व का आयोजन किया, बच्चों ने स्वयं से फूलों की टोकरियों का निर्माण किया व उन्हें बुरांश, प्योली आदि के फूलों से सजाया, खुशी खनी ने टोकरी सबसे सुंदर सजाई, तदुपरांत बच्चों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाओ के तरीकों के बारे में बताया गया. विभागीय आदेशानुसार 31 मार्च 2020 तक विद्यालय बंद रहने की सूचना भी बच्चों और उनके अभिभावकों को दी गयी.