मुंबई. कोरोना संकट में जहां कारोबारी दुनिया के चक्के थमे हुए हैं वहीं डिजिटल दुनिया के बादशाह और दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने रिलायंस जियो के साथ 43 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का ऐलान किया है. इस निवेश के बाद फेसबुक की रिलायंस जियो में 10 फीसदी की रहेगी.
फेसबुक के मुताबिक भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी गई है. फेसबुक ने कहा कि ने बेहद कम समय में जियो ने 388 मिलियन (करीब 38 करोड़) से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है. इसलिए हम जियो के जरिए भारत में पहले से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.