देहरादून. रेल मंत्रालय ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के लिए सभी डिवीजन से तैयारी रखने को निर्देश दिए हैं. रेलवे द्वारा ट्रेनों की साफ सफाई, इंजन और स्टेशनों को सैनिटाइज कराने का काम इन दिनों चल रहा है. देश में लाकडाउन के कारण 14 अप्रैल की रात 11:59 बजे तक ट्रेनें बंद हैं और अगर सरकार की ओर से 15 अप्रैल से रेल संचालन की अनुमति मिलती है तो इसी दिन ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न रेल मंडलों के अधिकारी ट्रेन संचालन के लिए बोर्ड से हरी झंडी मिलने के इंतजार में हैं. ट्रेनों में रेल कर्मियों की ड्यूटी लगाने का काम चल रहा है.