चमियाला. रावत क्लीनिक बिनयखाल के डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस) द्वारा कल 26 जून को 42वाँ निशुल्क शिविर केमर पट्टी के ग्राम चमोलगांव, वाना ,गनगर, चामा, कुठियाडा, रयंटी, जू.हा. चमोलगाँव में लगा. शिविर में सम्मानित जिला पंचायत सदस्य श्री नरेंद्र रावत जी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री आनंद व्यास जी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत जोशी जी ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई.
साथ ही प्रधान चमोलगांव श्रीमती शशि देवी जी, प्रधान बिजय पेन्यूली जी बिलेश्वर, क्षेत्र पंचायत श्रीमती सुषमा देवी जी, क्षेत्र पंचायत प्रभात जोशी जी, संजय पवार जी प्रधान कांगड़ा, बिजेंद्र बिष्ट जी पूर्व अध्यापक, श्री राधाकृष्ण, बस लाल जी प्रधानाध्यापक नीलकंठ जनता प्राथमिक विद्यालय चमोलगांव, आशा आंगनवाड़ी बहन सजनी देवी, शांति देवी, सरला देवी, मधु देवी व विजयपाल दोरियाल जी अध्यापक व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस अवसर पर श्री पूर्ण सिंह परमार जी अध्यापक, सामाजिक कार्यकर्ता हीरामणि जोशी व समस्त गणमान्य लोग मौजूद रहे.
शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ग्रामवासियों की निशुल्क थर्मल स्कीनिग व ( बूस्टर डोज रोग ) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी औषधि arsenic alb 30 सभी महिलाओं, पुरुषों, बच्चों को वितरण की गयी. लोगों को करोना जैसी महामारी से बचाव व सावधानी के लिए जागरूक भी किया गया. यहां आए सभी लोगों को मास्क भी बांटे गए.