रुद्रपुर. लाकडाउन के दौरान कुमाऊँ कमिश्नर/ डीएम डॉ. नीरज खैरवाल जी ने की लोगों से घरों में रहने की अपील की है. डॉ. नीरज खैरवाल ने सभी जिलेवासियों से कहा कि सभी लोग घरों से बाहर न निकलें और लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें.
डॉ. नीरज खैरवाल ने कहा कि जनता नियमों का उल्लंघन न करे वरना कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. डॉ. नीरज खैरवाल ने कहा कि प्रशासन और शासन पूरे तरीके से है मुस्तैद है और सरकार के प्रयासों से किसी भी तरह की लोगों को खानपान के सामान की कमी नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि 2013 में भी जब आपदा आई थी हम हेलीकॉप्टर के जरिये लोगों तक खाना पहुंचाते थे. डीएम ने कहा सबको जरूरत का सामान उनके घर ही पहुंचाया जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा को सील कर दिया गया है और सभी गाड़ियों की आवाजाही भी बंद कर दी गयी है. रुद्रपुर में भी अनावश्यक घूम रही गाड़ियों का चालान किया किया जा रहा है और सख्त कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जा रही है.