देहरादून। होमियोपैथी एशोसिएशन उत्तराखंड द्वारा सरकारी नौकरी में होमियोपैथी डॉक्टरों की नियुक्ति करने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
कोविड काल में चिकित्सकों की भारी कमी के बीच, होमियोपैथी संघ राज्य सरकार द्वारा की जाने वाली नियुक्तियों में उन्हें भी सेवा का अवसर देने की मांग कर रहा है। इस मांग को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री, आयुष मंत्री जी से भी मुलाकात कर होमियोपैथी संघ ने इस मुद्दे पर चर्चा की थी।
इसी कड़ी में कल गुरुवार को होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. गोविंद रावत, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेश पैन्यूली और फार्मासिस्ट पंकज भट्ट, सिवेन्द्र भट्ट जी के द्वारा 180 आयुष विंग की अन्नापति पत्र के लिए महानिदेशक को ज्ञापन दिया गया, जिसमें महानिदेशक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द 180 आयुष विंग के लिये अनापत्ति पत्र पर कार्यवाही की जाएगी।
शिष्टमंडल के द्वारा निदेशक से अन्नापति पत्र के संबंध में काफ़ी देर तक चर्चा की गई और आयुर्वेदिक निदेशालय से 180 आयुष विंग की सूची ली, जो निदेशक होम्योपैथिक को उपलब्ध कराई गई और निदेशक के द्वारा पुनः महानिदेशक जी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के द्वारा होम्योपैथिक के विकास के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है।