देहरादून। कल सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं के टारगेट को समय पर प्राप्त करने और सभी विभाग पेंडेंसी को खत्म करने के निर्देश दिए।
उन्होंने शिकायत निवारण के क्षेत्र में कमजोर वर्ग पर अधिक फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में तेजी लाते हुए इस बात का ध्यान रखा जाए कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव श्री एल. फैनई, सचिव श्री सुशील कुमार एवं श्री आर.राजेश कुमार भी उपस्थित थे।