अखोड़ी. आजादी के अमृत महोत्सव 2021 जिला युवा कल्याण विभाग टिहरी द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन रा.इ.का. अखोड़ी से पाख बैण्ड तक किया गया. इस दौड़ में 74 युवक और 30 युवतियों ने प्रतिभाग किया. भिलंगना विकासखण्ड और आसपास के विकासखण्डों से आए प्रतिभागियों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया.
प्रथम पांच स्थान पर रोविन नेगी का परचम
दौड़ का शुभारंभ माननीय प्रमुख भिलंगना श्रीमती वसुमती घणाता व कनिष्ठ उप प्रमुख श्री चन्द्रमोहन नौटियाल जी द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया. दौड़ में युवक वर्ग में प्रथम पांच स्थान पर रोविन नेगी पुत्र श्री सोहन सिंह नेगी, ग्राम सिलोस, द्वितीय स्थान पर धीरज सजवाण पुत्र श्री महिपाल सिंह सजवाण, ग्राम लासी विकासखण्ड प्रतापनगर, तीसरे स्थान पर सूर्यापाल पुत्र श्री दलेव सिंह, ग्राम जाख नैलचामी, चौथे स्थान पर विदित शाह पुत्र श्री शूरवीर शाह, ग्राम बजियाल गांव और पांचवें स्थान पर अमित सिंह पुत्र श्री यशवंत सिंह ग्राम भेटी रहे.
बालिका वर्ग में रवीना कठैत प्रथम
बालिका वर्ग में प्रथम रवीना कठैत पुत्री श्री पंचम सिंह कठैत ग्राम अखोड़ी, दूसरे स्थान पर निर्मला पुत्री श्री राजेन्द्र सिंह चौरा, तीसरे स्थान पर सपना पुत्री श्री सुरेन्द्र चमोली ग्राम करखेड़ी, चौथे स्थान पर सोनम पुत्री श्री दिवान सिंह ग्राम भौड़गांव और पांचवां स्थान पार्वती पुत्री श्री नागेन्द्र सिंह ग्राम ढुंग धार गांव रही. यहां दौड़ में प्रथम पांच स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.
श्री हरिश बडोनी जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया. बाहर से आये सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था डा. अंकित भट्ट द्वारा की गई.
जिला युवा कल्याण अधिकारी रीना, जुयाल प्रशिक्षक जयवीर रौथाण, पीआरडी जवान चिंरजीव लाल, ग्राम प्रधान बजियाल गांव श्रीमती दर्शनी देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ढुंग श्री गौतम नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोदाधार श्री कुलदीप चौधरी, श्री कर्ण सिंह घणाता, सरोप मेहरा, दिनेश नेगी, प्रमोद गोदियाल, जितेन्द्र राणा, विक्रम घणाता व समस्त स्टाफ रा. इ. का. अखोड़ी मौजूद रहे.