घनसाली. घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना महामारी से निपटने के लिए शासन प्रशासन के प्रयासों से इतर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों व समाज सेवियों द्वारा मानवीय सेवाओं के लिए सराहनीय पहल की जा रही है।स्वास्थ्य चिकित्सा के सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भिलंगना घाटी के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता रावत द्वारा भिलंगना हाइड्रो पावर घुत्तू से सीएसआर मद से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुत्तू में एक्सरे मशीन, आक्सीजन प्लांट लगाने तथा एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए कंपनी के प्रबन्धकों से बार्ता कर पत्राचार किया गया जिसपर कंपनी द्वारा आश्वासन दिया गया। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी लिखा गया है। सामाजिक कार्यकर्ता जल जंगल जमीन बचाओ समिति के अध्यक्ष भजन सिंह रावत ने कहा की हमें कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के इंतजाम करने की आवश्यकता है।
काफल फाउंडेशन, प्रमुख भिलंगना, गौतम मेहरा आदि बने मददगार
दूसरी तरफ ब्लॉक प्रमुख भिलंगना श्रीमती वसुमती घनाता द्वारा काफल फाउंडेशन के सहयोग से असहाय, विकलांग व जरूरत मदों को खाद्य समाग्री का बितरण किया जा रहा है। सामाजिक कार्य कर्ता विक्रम सिंह घनाता, कर्ण सिंह घनाता, गौतम मेहरा महिपाल रावत, प्रमोद गोदियाल, प्रीतम विधवान, जितेंद्र राणा सहित अनेक गण मान्य व्यक्तियों द्वारा उन्हें सहयोग दिया जा रहा है।
डॉ. नरेंद्र डंगवाल, चंद्र मोहन नौटियाल भी जुटे हैं सेवा में
व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल द्वारा भी क्षेत्र में दवाई के बितरण के साथ कोरोना से बचाव के तोर तरीकों से जागरूक किया जा रहा है। कनिष्ठ प्रमुख भिलंगना पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष चंद्र मोहन नौटियाल द्वारा भी लगातार कोरोना से बचाव के स्वयं सैनिटाइजर करके ग्रामीणों को जागरूक रहने व कोरोना आचार सहिंता को मानने के लिए आह्वान किया जा रहा है। प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने सभी मानवीय सेवा धर्मी व्यक्तियों व संगठनों की सराहना की है।