पिथौरागढ़. आज सुबह छत में घूमने आए मुनस्यारी में तैनात नायब तहसीलदार मोहन सिंह बिष्ट की करंट लगने से हुई मौत का समाचार है. मोहन सिंह बिष्ट सुबह-सुबह छत पर टहलने आए थे कि घूमते समय उनका हाथ अचानक 11 केवी की लाइन से टकरा गया. इस दुर्घटना में वे करंअ से बुरी तरह घायल हो गए.
घायलवस्था में उनको चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी 41 वर्षीय मोहन सिंह बिष्ट पहले कोटाबाग (नैनीताल) में अध्यापक थे. उनका परिवार हल्द्वानी नवावी रोड स्थित कलावती कॉलोनी में रहता है. उपजिलाधिकारी बीएस फोनिया ने बताया कि मोहन सिंह बिष्ट ने इसी वर्ष फरवरी माह में मुनस्यारी तहसीलदार का पद संभाला था. मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मालूम चल पाएगा.