देहरादून. उत्तराखंड आज 4 और कोरोना पोजिटिव केस मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 तक पहुंच गई है. राज्य में अभी तक 5 लोग कोरोना संक्रमण से बाहर आ चुके हैं और ये 5 लोग स्वस्थ्य हो कर घर जा चुके हैं. आज 97 लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं. राज्य में 42812 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. साथ ही 1468 को व संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है.