देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. आज शाम होते होते राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 716 हो गई है. यह सभी केस अब गुड़गांव, दिल्ली, मुंबई से घर लौटे प्रवासियों से आ रहे हैं. दोपहर के बाद 114 लोगों की रिपोर्ट फिर पोजिटिव आई है. जिसमें देहरादून से 17, पौड़ी 3, हरिद्वार 1, उत्तरकाशी के 4 अल्मोड़ा के 6 और नैनीताल के सबसे अधिक 82 लोगों में कोरोना मिला है. ऊधमसिंह नगर के भी एक और व्यक्ति कि रिपोर्ट पोजिटिव आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश लोग गुड़गांव, नई दिल्ली से आए हैं.