मुंबई/रूड़की. मुंबई में आज 52 और COVID19 मामले के मामले सामने आए हैं. इन मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या शहर 330 तक पहुंच गई है. आज मुंबई में कोरोना से 4 लोगों की भी जान भी चली गई.
52 more #COVID19 cases reported in Mumbai today, taking the total cases in the city to 330. 4 people also lost their lives today, the city’s death toll due to coronavirus now at 22. Out of the 4 deaths today 3 patients had comorbidities & 1 had other age-related factors: BMC pic.twitter.com/Cwy9fd9pxt
— ANI (@ANI) April 4, 2020
वहीं उत्तराखंड के रूड़की में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है, यहां 25 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. यह युवक 31 मार्च को राजस्थान के अलवर में जमात से लौटा था और इस युवक में कोरोना के लक्षण मिले थे. युवक को उपचार के लिए रूड़की सिविल अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में करा गया था. जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए सैंपल में रिपोर्ट पोजिटिव आई है, इसके बाद युवक के गांव में हड़कंप मच गया है.
पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 525 मामले आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की 3072 हो गई है. इस वायरस की वजह से मरनेवालों की तादादा 75 तक पहुंच चुकी है. वहीं, अच्छी खबर यह है कि 213 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार (4 अप्रैल) को यह जानकारी दी.