देहरादून। उत्तराखण्ड में आज कोरोना ने फिर विकराल रूप धारण कर लिया। कोरोना के आज सबसे ज्यादा 239 केस आये सामने हैं। इस आंकड़े के साथ राज्य में कुल मामले 4515 हो गए हैं।
राज्य में 52 लोगों की मृत्यु भी हुई है। राज्य में कुल एक्टिव केस 1311 हैं और कोरोना को हरा कर 3116 लोग ठीक हो गए हैं। आज सबसे ज्यादा हरिद्वार जिले में 150 केस सामने आए हैं। देहरादून में 58 केस आये.