- आज एक दिन में मिले 1637 नए कोरोना मरीज
- राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 10397
- आम लोगों की चिंता बढ़ी
देहरादून. उत्तराखंड के मैदानी जिले आज एक बार फिर कोरोना से दहल उठे हैं. कोरोना ने आज सारे अपने सारे पिछले रिकार्ड तोड़ते हुए एक ही दिन में 1637 का आंकड़ा छू लिया. राज्य में पहली बार काेरोना संक्रमितों की इतनी बड़ी 1637 की संख्या एक ही दिन में मिली है. आज एक दिन में मिले 1637 नए कोरोना मामलों ने सरकार और स्वस्थ्य महकमे के साथ आम लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है. राज्य में आज सर्वाधिक केस देहरादून 623, हरिद्वार 318, नैनीताल 211, ऊधमसिंहनगर 240, पौड़ी गढ़वाल 57, उत्तरकाशी 47, टिहरी गढ़वाल 27, पिथौरागढ़ 34, चंपावत 32, अल्मोड़ा 16, बागेश्वर 13, चमोली 7 व रुद्रप्रयाग के 12 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं.
राज्य में अनलाक 4 के दौरान बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य के मैदानी क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना से अब राज्य में अंतर्जनपदीय आवागमन को लेकर भी एक बार फिर से राज्य सरकार को नए दिशा निर्देश की मांग उठने लगी है. बता दें कि अभी राज्य सरकार ने अन्य 31 शहरों से उत्तराखंड आने वालों के लिए ही कोविड टेस्ट और क्वारंटीन आदि की व्यवस्था की है, जबकि राज्य के अंदर आवाजाही पर कोई अलग से दिशा निर्देश नहीं हैं.
मैदानी क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण और पर्वतीय जिलों को संक्रमण से बचाने के लिए राज्य के अंदर भी लोगों की आवाजाही और जांच आदि पर कुछ उपाय की जरूरत महसूस की जा रही है. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 10397 है, जबकि राज्य में 31973 अब तक संक्रमित हुए हैं. राज्य में 21040 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इस महामारी में 414 लोग उत्तराखंड में भी अपनी जान गंवा चुके हैं.