देहरादून. उत्तराखंड में आज कोरोना के मामलों में थोड़ा राहत मिली है. आज राज्य में 814 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दो दिनों से राहत की बात यह है कि कोरोना मरीज 1000 के नीचे मिले हैं. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 41777 हो चुकी है और इनमें से 29000 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
राज्य में एक्टिव केस 12075 हैं और कोरोना से अब तक 501 लोग जिंदगी खो चुके हैं. आज मिले नए मामलों में देहरादून 309, हरिद्वार 110, ऊधमसिंहनगर 95, नैनीताल 111, पौड़ी 24, टिहरी गढ़वाल 23, उत्तरकाशी 22, अल्मोड़ा 74, चंपावत 13, बागेश्वर 5, रुद्रप्रयाग 15, पिथौरागढ़ 4 और चमोली 9 के लोग पोजिटिव पाए गए हैं.