देहरादून. उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कोरोना का कहर टूट पड़ा है. आज भी राज्य में मिले 78 संक्रमितों में से सर्वाधिक पोजिटिव केस ऊधमसिंह नगर से 33 मिले हैं. वहीं हरिद्वार से भी आज 22 लोगों के कोरोना पोजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. देहरादून से फिर आज 12 लोगों के मिलने के साथ अब उतराखंड के मैदानी जिलों में कोरोना ज्यादा पैर पसार रहा है.
पहाड़ी जिलों की बात करें तो कोरोना से एकबार मुक्ति की कगार पर पहुंच चुकी टिहरी फिर कोरोना की चपेट में है और यहां के आज 5 लोगों में कोरोना पाया गया. उत्तरकाशी के 2, पौड़ी गढ़वाल के 3 लोग आज संक्रमित होने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए. राज्य में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 3686 है, जबकि 2867 लोग कोरोना हराने में कामयाब रहे हैं. इस महामारी से 50 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल एक्टिव केस 736 हैं. इस संख्या से राज्य में रिकवरी रेट 77.78 पर आ गया है.