देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना (Corona) एक बार फिर प्रचंड रूप धारण कर रहा है. आज राज्य में एक बार फिर 725 नए मामले मिले हैं और इस कोरोना महामारी (Corona epidemic) से आज 9 लोगों की मौत भी हुई है.
राज्य में कोरोना के 5934 एक्टिव केस हैं. बढ़ते संक्रमण से राज्य में रिकवरी रेट घटकर 89.87 प्रतिशत पर पहुंचा गया है. उत्तराखंड में अब तक 81211 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में 72987 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब तक कोरोना से राज्य में 1341 लोग जान गंवा चुके हैं।