टिहरी. अन्य प्रांतों से घर वापसी के बाद कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने जनपद टिहरी में हड़कंप मचा दिया है. टिहरी जिले में कोरना के 6 मरीजों की पुष्टि होने से टिहरी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. वहीं जनपद के चमियाला व घनसाली बाजारों ने संक्रमण से बचाव के लिए 31 मई तक बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, टिहरी जनपद के घनसाली, जाखणीधार, प्रतापनगर, भिलंगना इत्यादि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में प्रवासी लोगों पहुंचे हैं, जिस कारण गांव में रह रहे ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ गई हैं.
टिहरी में जिन 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है उनमें चार कोरना पॉजिटिव मरीजों को बौराड़ी के एक होटल में रखा जा रहा है, वहां पर डॉक्टरों की टीम की देखरेख में इनका इलाज करेगी. अगर स्थिति और तापमान रहा तो इनका इलाज यहीं पर किया जाएगा और अगर तबीयत में कुछ परिवर्तन दिखा तो इनको एम्स अस्पताल में भेज दिया जाएगा. जिले में दो आइसोलेशन वार्ड में बनाए गए हैं जहां एक नरेंद्र नगर ओर एक टिहरी में है.
उधर, कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा और प्रवासियों की बड़ी संख्या में घर वापसी के कारण व्यापार मंडल घनसाली और व्यापार मंडल चमियाला ने 31 मई तक आवश्यक सेवाओं सहित सभी दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया है.