दिल्ली. कोरोना संक्रमण के लाकडाउन के बीच गांव लौट रहे मजदूरों, गरीब लोगों का रेल किराया कांग्रेस उठाएगी, यह ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया है. प्रेस को जारी एक पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिखा है कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन की वजह से मजदूर लंबे वक्त से फंसे हुए थे. कुछ मजदूर कई सौ किलोमीटर की दूरी पैदल नाप कर गांवों की ओर लौट रहे हैं.
अब जब करीब एक महीने बाद उन्हें घर जाने की इजाजत मिली, तो उन से रेल किराया लिया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी जरूरतमंद मजदूरों के रेल टिकट का खर्च उठाएगी. सोनिया गांधी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई श्रमिक-कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा के टिकट का खर्च उठाएगी.
कांग्रेस अध्यक्षा, श्रीमती सोनिया गांधी का बयान
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी। pic.twitter.com/DWo3VZtns0
— Congress (@INCIndia) May 4, 2020