ऋषिकेश. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए कांग्रेस ने आज अपनी दूसरी सूची में 11 सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदारों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस ने आज जारी अपनी दूसरी सूची में देहरादून कैंट से सूर्वकांत धसमाना, डोईवाला से मोहित उनियाल, ज्वालापुर सु. से बरखा रानी, झबरेड़ा सु. से विरेंद्र कुमार, खानपुर से सुभास चौधरी, लक्सर से डा. अन्तरिक्ष सैनी, लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं, लालकुआं से संध्या डालकोटी, कालाडुंगी से महेद्र पाल सिंह, रामनगर से हरीश रावत और ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला का टिकट फाइनल किया है.
ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी
ऋषिकेश से माना जा रहा था कि पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण (Shoorveer Singh Sajwan) को कांग्रेस टिकट देगी, लेकिन जयेंद्र रमोला को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर ऋषिकेश में बगावत को जन्म दे दिया है. टिहरी के बड़े नेता किशोर उपाध्याय को पिछले दिनों पार्टी के दायरे की नसीहत देने वाले शूरवीर सिंह सजवाण अब ऋषिकेश से टिकट नहीं मिलने पर स्वयं भड़क गए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर उनकी राजनीतिक हत्या करने का आरोप लगाया है.
जब तक शरीर में प्राण है, गढ़वाल मंडल के विकास के लिए समर्पित
सजवाण ने सोशल मीडया पर कांग्रेस के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए लिखा कि जाने किन लोगों को मुझसे डर था, उन्होंने मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की हैं. वे वर्षों वर्षों से मुझे आगे आने से रोकते रहे किंतु जनता जनार्दन का साथ होगा तो निश्चित रूप से परिणाम उसी रूप में होगा. सजवाण ने कहा कि आज मंगलवार को मैं अपने विधनसभा क्षेत्र ऋषिकेश और डोईवाला में सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक जगह जगह जनसंपर्क करूंगा और मुझे उम्मीद है कि जो लोग मुझे प्यार करते हैं वे सम्पूर्ण उत्तराखंड के विकास के लिए और अपने आने वाली पीढ़ीयों के भविष्य के लिए मुझे उचित सलाह देंगे. जिस पर मैं आगे की कार्यवाही करूंगा.
सजवाण ने कहा, मेरा तो वर्तमान हैं परंतु जब तक मेरे शरीर में प्राण है, मैं गढ़वाल मंडल के विकास के संकल्प को दोहराते हुए यहां के उदयमान नौजवानों की प्रतिभा के अनुरूप उनको स्थापित करने में अपना दिन रात एक करूंगा. टिहरी गढ़वाल की 6 की 6 विधानसभा, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश व डोईवाला (कुल नौ ) विधानसभा क्षेत्रों का नेतृत्व कर चुके शूरवीर सिंह सजवाण ने लिखा, मैं पौड़ी लोकसभा का भी तीन बार प्रभारी रहा हूं, जहां मेरे हजारों मित्र हैं. इस वक्त मेरे व मेरे शुभचिंतकों की मित्रता की परीक्षा का समय भी है.