देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में करारी हार का सामना कर चुकी कांग्रेस ने अब राज्य में कांग्रेस की पुरानी टीम को बदलकर बड़ा साहस जुटाया है. कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर करनसिंह महरा को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी है.
वहीं विधानसभा में मित्र विपक्ष की परंपरा का अध्याय समाप्त करते हुए इस बार बड़ा निर्णय लेकर यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी से नवाजा है. विधानसभा में सदन के उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापरी को बनाया गया है. कांग्रेस की नई नियुक्तियों में पार्टी आलाकमान ने प्रदेश की नई टीम पर भरोसा जताकर पुराने नेताओं को गुटबाजी में उलझे रहने के कारण जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया.
माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान इस बात से खपा है कि प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रीतम सिंह व पुरानी टीम पिछली भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच भुनाने में असफल रही है और कई नेताओं के मुख्यमंत्री बनने की होड़ के कारण पार्टी को सत्ता में नहीं लाया जा सका. पिछली बार नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष गढ़वाल से थे, लेकिन इस बार पार्टी ने गढ़वाल के नेताओं को आराम देकर कुमाउं के नेताओं पर सदन से लेकर सड़क तक पार्टी के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है.