देहरादून. समाजसेवी और उत्तराखंडी फिल्मों के अभिनेता अशोक मल्ल जी के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने अपने शोक संदेश में लिखा कि उत्तराखण्ड की आंचलिक फिल्मों के अभिनेता, नामी रंगकर्मी श्री अशोक मल्ल जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ. परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. कलाकार कभी नहीं मरते, उनकी यादें सदैव जिंदा रहती हैं. भावभीनी श्रद्धांजलि.