श्रीनगर. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) जी की उपस्थिति में आज श्रीनगर में जन आशीर्वाद रैली आयोजित की गई। जन आशीर्वाद रैली में बड़ी संख्या में युवा व मातृशक्ति के साथ साथ आम जनता ने भाग लिया।
श्रीनगर में पहली बार आए प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन आशीर्वाद रैली में क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की। श्रीनगर के विकास के लिए जो मांग स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह ने उनके समक्ष रखी, उन्हें मुख्यमंत्रीने सहज ही स्वीकारते हुए उन योजनाओं की घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री ने श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाने के साथ शहर में पर्याप्त व शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, पंचपीपल से श्रीनगर तक डबल लेन की सड़क, राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज श्रीनगर में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था के अलावा पौड़ी बस अड्डे से एजेंसी मोहल्ला व पौड़ी चुंगी से पौड़ी बस अड्डा और नर्सरी रोड तक की विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणाएं की हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रीनगर के बस अड्डे में पार्किंग का निर्माण स्वीकृत (धनराशि रु. 467.45) का शिलान्यास एवं 100 LPM के 02 ऑक्सीजन जैनरेशन प्लान्ट (स्वीकृत लागत 186.20 लाख) एवं श्रीनगर विकास खण्ड पाबौ की बिसल्ड ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना (स्वीकृत लागत 281.61 लाख) का भी लोकार्पण किया।
जन आशीर्वाद रैली में प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री हरकसिंह रावत, सतपाल महाराज, विधायक मुकेश कोली सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
यहां आयोजित रैली को डा. धनसिंह रावत ने ऐतिहासिक बताया। डा. धनसिंह रावत ने कहा कि हजारों की तादाद में उमड़ा जन सैलाब भाजपा की विचारधारा से पूरी तरह सराबोर रहा। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में तीन सौ अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। डा. धनसिंह रावत ने कहा कि जन आशीर्वाद रैली को मिला अपार जन समर्थन व कार्यकर्ताओं के उत्साह से साफ हो गया है कि 2022 के विधान सभा चुनाव में भाजपा 46 नहीं 55 सीटें जीत कर सरकार बनाएगी।