देहरादून. सोमवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने COVID 19 के बढ़ते मामलों और कोविड के नए वैरिएंट (covid new variant) ओमिक्रोन (Omicron) के सम्भावित खतरे को देखते हुए शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने कोविड सैम्पलिंग को बढ़ाने और कान्टैक्ट ट्रेसिंग को सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में कोविड वैक्सीन की पहली डोज शत प्रतिशत लगाई जा चुकी है, परंतु दूसरी डोज के लिए और अधिक तत्परता से काम किए जाने की आवश्यकता है. ‘हर घर दस्तक’ अभियान को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने निर्देश दिए कि जिन लोगों को भी वायरल के लक्षण हैं, उन सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाया जाए. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार के लिए प्रेरित किया जाए. इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं. मुख्यमंत्री श्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों को टेस्टिंग टार्गेट को पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संबंध में भारत सरकार द्वारा जो एडवायजरी जारी की गई है, उसके प्रोटोकॉल का अक्षरक्षः पालन किया जाए.
मुख्यमंत्री ने कान्टैक्ट ट्रेसिंग पर बल देते हुए उन्होंने कोविड पॉजिटिव के सम्पर्क में आए सभी लोगों की आरटीपीसीआर टेस्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिलों मे कंट्रोल रूम को फिर से सक्रिय करने के साथ ही कोविड से संबंधित हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच करने के निर्देश दिए.