रुद्रप्रयाग. हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड एसोसिएशन उत्तराखण्ड की रूद्रप्रयाग टीम ने तिलवाड़ा सुमाड़ी बाजार में स्वच्छता एवं नशा मुक्त अभियान एवं रैली निकाली.
इस दौरान स्वच्छता एवं नशा मुक्त के लिए लोगों को नारों की गूंज के साथ बताया कि स्वच्छ भारत सुन्दर भारत बनाने में हर व्यक्ति अपना योगदान दे. इस कार्य क्रम राज्य संगठन आयुक्त सुरेश थपलियाल, सह राज्य संगठन आयुक्त सुमित पुरोहित, जिला संगठन आयुक्त रूद्रप्रयाग मोहित खन्डुडी, जिला संगठन आयुक्त चमोली हरीश राणा और देहरादून जिला संगठन आयुक्त अनिता भट्ट, स्काउट मास्टर सुशील खन्डुडी, नीरज, विनोद और रूद्रप्रयाग के 20 स्वयंसेवकों ने भाग लिया.