विनोद गंगोटी
नरेंद्रनगर. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पूर्व सांसद टिहरी गढ़वाल स्व. महाराजा मानवेंद्र शाह जी की पत्नी श्रीमती सूरज कुँवर शाह जी के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने मुनिकीरेती घाट, ऋषिकेश, टिहरी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने श्रीमती सूरज कुँवर शाह जी के अंतिम दर्शन कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद श्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक श्री खजान दास सहित अन्य महानुभावों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल तथा नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्रनगर राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार ने मुनि की रेती घाट (ऋषिकेश) पर स्व. राजमाता सूरज कुंवर शाह, पत्नी स्व. महाराजा मानवेन्द्र शाह पूर्व सांसद (टिहरी गढ़वाल) की अंत्येष्टि संस्कार में पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर अरविन्द पांडेय, विधायक डॉ. धन सिंह नेगी, विनोद कण्डारी, जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, संजय नेगी, ज्योति गैरोला, अतर सिंह तोमर, रोशन सेमवाल, इन्दरमणी गैरोला, विनोद सुयाल, सोना सजवाण, नलीन भट्ट, रघुबीर सजवाण, दिनेश डोभाल, जीतराम भट्ट, सतबीर पुंडीर, विजय कठैत, उदय सिंह रावत, धर्म सिंह रावत, प्रधान राणा व महाराज के परिवार व भाजपा परिवार के सभी जन उपस्थित थे.