देहरादून. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को फिलहाल रद्द किया गया है. आगामी 14 मई से यात्रा शुरू होने वाली थी. में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को फिलहाल रद्द करने की जानकारी मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत ने दी है.
मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत ने कहा है कि राज्य में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के चलते फिलहाल चारधाम यात्रा को स्थिगित किया गया है. यहां अब केवल पुजारी ही पूजा करेंगे. आगामी 14 मई को यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ यात्रा शुरू होनी थी.
गढ़ी कैंट स्थित कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री Tirath Singh Rawat जी ने कहा कि धामों के कपाट निर्धारित समय पर ही खुलेंगे और तीर्थ-पुरोहित मंदिरों में नियमित रूप से पूजा-पाठ करेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर चारधाम यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भी लगातार कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। लोगों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से लड़ाई के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।