टिहरी. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टिहरी के विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने चंबा नगर पालिका के सभी वार्डों में स्प्रे मशीन और 10-10 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट वितरित किया. डॉ. नेगी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार के साथ-साथ जन सहभागिता भी जरूरी है. वीरवार को टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने चंबा के पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला और ईओ एसपी जोशी को सभी नौ वार्ड में सैनिटाइजेशन के लिए एक-एक स्प्रे मशीन और कुल 180 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट विधायक निधि से उपलब्ध कराया है.
विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका के पास सैनिटाइजेशन, क्वारंटाइन करने और साफ-सफाई की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी है. ऐसे में निकाय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामग्री दी गई है. विधायक धन सिंह नेगी कि कहा कि और भी जरूरत पड़ी तो वह मदद करेंगे.
पालिकाध्यक्ष रमोला ने विधायक का आभार जताते हुए नगर क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. साथ ही शासन स्तर पर लंबित योजनाओं में धनावंटन की मांग की. इस मौके पर सभासद सुनैना शाह, गौरव नेगी, विकास बहुगुणा, रघुवीर रावत, मनोरमा नकोटी, विक्रम चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्मियान सिंह सजवाण, गौरव गुसाईं, विजय लक्ष्मी, गौरव नेगी आदि मौजूद रहे.