देहरादून. आज कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में बच्चों के साथ उत्तराखण्ड का लोकपर्व फूलदेई मनाया. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को उपहार भेंट किये. श्री धामी ने सभी प्रदेशवादियों को फूलदेई पर्व की शुभकामनाएं दी एवं प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामना की.
कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री धामी ने श्री शशिभूषण मैठाणी एवं पर्वतीय संस्कृति संरक्षण समिति के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि फूलदेई उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं परम्पराओं से जुड़ा प्रमुख पर्व है. राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोक पर्वों की अहम भूमिका होती है. बता दें कि उत्तराखंड में चैत्र की संक्रांति से लोकपर्व फूलदेई मनाया जाता है और बच्चे सुबह सुबह ताजे प्योंली के फूल देवालयों व घरों की देहरी में सजाकर सभी की खुशियों की कामना करते हैं.