मुंबई. उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून स्थित सिनेमा हॉल में श्री विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित, कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” देखी. कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की दर्दनाक घटना को जीवंत कर देने वाली यह फिल्म नई पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराती है.
द कश्मीर फाइल्स को बाक्स आफिस पर भारी प्रतिसाद
कश्मीर पंडितों के प्रताड़ना और पलायन की कहानी को पेश करती इस डोक्यु-ड्रामा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को बाक्स आफिस पर भारी प्रतिसाद मिल रहा है. यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने से जुड़ी हर मिथक को तोड़कर रिकार्ड बना रही है. स्थिति यह है कि मल्टीप्लेक्स में सुबह छह बजे के शो फुल हो जाते हैं.
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड कमाई दर्ज करके फिल्म उद्योग में जान फूंक दी है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अपनी रिलीज के महज 2 दिनों में 12.05 करोड़ कलेक्शन दर्ज की है. वहीं रविवार को इस फिल्म ने करीब 325.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए सीधे 15.10 करोड़ का कलेक्शन किया. बिना किसी बड़े प्रमोशन कैंपेन और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के जिस तरह से फिल्म ने लाजवाब इनकम की है, उसे देखकर फिल्म ट्रेड से जुड़े दिग्गज भी हैरान हैं.
कश्मीर पंडितों के प्रताड़ना और पलायन की कहानी को पेश करती यह डोक्यु-ड्रामा फिल्म को दर्शकों ने तहे दिल से स्वीकार किया है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज हुई थी. अन्य फिल्मों की तरह ये फिल्म भी ऑनलाइन लीक का शिकार हुई. इसके डाउनलोड लिंक्स व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लेकिन इसके विपरीत एक ऐसा मैसेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म को सपोर्ट करने के लिए इसे सिनेमाघरों में देखने की अपील की गई है.