रुद्रप्रयाग. सोमवार को रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष (Rudraprayag District Panchayat President) पद के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती अमर देई शाह (Amardei Shah) ने विकास भवन सभागार रुद्रप्रयाग में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग के विधायक व चुनाव संयोजक श्री भरत सिंह चौधरी (Bharat Singh Chaudhary ), चुनाव प्रभारी व जिलाध्यक्ष चमोली श्री रघुवीर सिंह बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री विजय कपरुवाण, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुमन्त तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीला रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा वाचस्पति सेमवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा महावीर पंवार सहित कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.
दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस सीट पर उपचुनाव के लिए ज्योति सुमरियाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि है और मतदान 20 अक्टूबर को होगा. बता दें कि यह उप चुनाव 2 जुलाई को रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के 14 सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के कारण हो रहा है. तब अमरदेई शाह सदन में बहुमत परीक्षण में हार गई थी और नियमानुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष का कामकाज संभाल रहे थे. भाजपा ने इस उपचुनाव में एक बार फिर भाजपा की नेता अमरदेई शाह पर ही विश्वास जताया है. चुनाव परिणाम बताएंगे कि अब उपचुनाव में बाजी किसके हाथ लगती है.