टिहरी। प्रदेश के खेल,पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय जी के जन्मदिन के अवसर पर आज भाजयुमो के टिहरी जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान मास्क, सेनेटाइजर और मरीजों और तीमारदारों को फल वितरण करके मनाया गया।
कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बीच रक्त की भारी जरूरत आन पड़ी है, ऐसे में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष श्री परमवीर पँवार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय नई टिहरी में कैबिनेट मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय जी के जन्मदिन पर रक्तदान करने का कार्यक्रम था, लेकिन जिला अस्पताल में ब्लड स्टोरेज न होने के कारण आज रक्तदान न हो सका।
जिलाध्यक्ष श्री पँवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया। साथ ही भाजयुमो के 20 कार्यकर्ताओं की सूची अस्पताल प्रशासन को सौंपी गई, जिनको कि अस्पताल में किसी भी वक्त बुलाकर रक्तदान करवाया जा सके।
जिलाध्यक्ष श्री पँवार ने बताया कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजयुमो जिले के हर मंडल में कार्य कर रहा है, कहीं पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राशन वितरण कर रहे हैं तो कहीं मास्क और सेनेटाइजर लोगों के बीच बांटा जा रहा है। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को जागरूक करने का कार्य भाजयुमो कार्यकर्ता कर रहे हैं।
जिला महामंत्री श्री नरेश पँवार और श्री मनीष राणा ने बताया कि आज कैबिनेट मंत्री श्री अरविन्द पांडेय जी के जन्मदिन के कार्यक्रम में जिला मंत्री श्री गौरव गुसाईं, मंडल महामन्त्री श्री विकास डोभाल, श्री मोहित उनियाल, श्री शैलेन्द्र, श्री दीपक रौथाण आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।