देहरादून. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज मंगलवार को उत्तराखंड की प्रदेश कार्य कार्यसमिति का ऐलान कर दिया. कार्यसमिति में पार्टी के 34 सदस्य शामिल हैं. प्रदेश भाजपा के आफिसियल टवीटर अकाउंट पर जारी लिस्ट के मुताबिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कार्यसमिति में पार्टी के पुराने और कर्मठ नेताओं को सक्रिय कर उन्हें इस सूचि में स्थान दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पार्टी राज्यभर में 6 अप्रैल से एक अभियान के तहत पुराने नेताओं के पास जाएगी और उनसे सांगठनिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील करेगी. प्रदेश भाजपा की बागडोर सम्भालने के बाद प्रदेशाध्यक्ष पूरे प्रदेश के दौरा कर रहे हैं। और नऐ पुराने नेताओं को 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय करने के अभियान पर जुटे हैं.
पढ़ें पूरी लिस्ट किसे कहां से मिली जिम्मेदारी…………….