देहरादून। बीजेपी विधायक ने डीएम पर अनादर का मामला उठाया है. उत्तराखंड के विद्वान बीजेपी विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान ने चमोली की डीएम द्वारा कोरोना की रोकथाम के मदद करने आये व्यक्ति के लिए अपनी सीट से खड़े न होने का अनादर का मामला उठाया है। लगता है बीजेपी में भी लोकतंत्र है जो अपने ही सरकारी सिस्टम को दुरस्थ करने की आवाज़ उठा सकता है।
विधायक चौहान जी अपने फेसबुक में लिखते हैं कि चमोली के बीजेपी नेता श्री वीरेंद्र असवाल, डीएम चमोली को कोरोनो महामारी के मदद के लिए पीएम, सीएम रिलीफ फंड में 50, 50 हज़ार के चेक देने गए थे।लेकिन डीएम ने अपनी सीट से उठने का शिष्टाचार नहीं दिखाया। जो कि गलत है।
बीजेपी विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान कहते हैं यह राष्ट्रीय कर्तव्य का अनादर है। उन्होंने कहा है कि मुख्य सचिव इसका संज्ञान लेकर डीएम को सुधारात्मक कार्यवाही के लिए नोटिस देंगे। इस घटना से प्रदेश में अफ़सर शाही कितनी रसूखदार है, या कितने जड़ें जमा चुकी हैं। इसका अंदाजा सहज प्रतीत होता है।
श्री मुन्ना सिंह चौहान की इमेज एक अच्छे पढ़े लिखे नेता के रूप में होती है। उन्होंने संविधान पढ़ा है। तथा संसदीय प्रणाली के जानकार हैं। वह वैज्ञानिक से नेता बने हैं। यदि वह जिले के आला अधिकारी पर सवाल उठा रहे हैं तो इस महामारी के संकट में गंभीर मामला
बन जाता है।