घुत्तू। भिलंगना नदी पर लघु जल विधुत निगम एवम गुनसोला हाइड्रो प्रोजेक्ट द्वारा बिना ग्रामीणों व ग्राम पंचायतों की सहमति पावर प्रोजेक्टों के निर्माण के विरोध को लेकर संघर्ष रत भिलंगना जल जंगल बचाओ संघर्ष समिति को जिला पंचायत ने भी समर्थन देकर शासन व प्रशासन से उक्त पावर प्रोजैक्टों को रोकने हेतु कारवाही करने को पत्र लिखा है।
जिला पंचायत सदस्य भिलंगना घाटी श्रीमती सीता रावत के साथ विभिन्न जिला पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत अध्यक्ष ने उक्त परियोजनाओ को रोकने तथा ग्रामीणों के हक हकूको की रक्षा करने पर बल दिया है।।