टिहरी। घनसाली विधानसभा से आज कांग्रेस के प्रत्याशी धनीलाल शाह ने अपना नामांकन दाखिल किया।
घनसाली विधानसभा से ही भाजपा से बगावत कर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सोहन खण्डेवाल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र जमा जमा किया है।
खण्डेवाल ने इससे पहले पूजा आर्चना कर घनसाली विधानसभा के लिये चुनाव मैदान में उतरने के लिये देवताओं का आशीर्वाद मांगा घनसाली से ही निर्दलीय के रूप में भीमलाल आर्य ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। आज घनसाली विधानसभा के लिए एक और नामांकन पपत्र खरीदे जाने की सूचना है। कल आखिर दिन के बाद कुल नामांकन करने वालों की संख्या साफ हो जाएगी।
इससे पहले घनसाली से दर्शनलाल आर्य, शूरवीर लाल, उत्तराखंड क्रांति दल से कमलदास व भाजपा विधायक शक्ति लाल शाह नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
जनपद टिहरी के अन्य विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी से महावीर सिंह रांगड, उषा पंवार व गौरव तिवारी द्वारा, विधान सभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर से सुबोध उनियाल, ओम गोपाल रावत व रणवीर सिंह असवाल द्वारा, विधान सभा क्षेत्र प्रतापनगर से विक्रम सिंह नेगी, नारायण सिंह व सागर भण्डारी द्वारा, विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग से उत्तम सिंह भण्डारी व पार्वती देवी द्वारा तथा विधान सभा क्षेत्र टिहरी से उर्मिला महर, प्रेम दत्त सेमवाल व त्रिलोक सिंह नेगी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।