टीकारामसिंह जी की रिपोर्ट
उत्तरकाशी. 9 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक देश के 7 राज्यों में बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया. इस अभियान में साथी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, ग्राम पंचायतों, पुलिस विभाग के द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर बीज बम फेंके. पर्यावरण संरक्षण एवं मानव व वन्यजीवों के बीच बढे संघर्ष को कम करने के लिये शुरू किये गये बीज बम अभियान के बीज बम अभियान सप्ताह 9 जुलाई से 15 जुलाई को उत्तराखंड सहित देश के 7 अन्य राज्यों में भी 200 स्थानों पर मनाया गया.
विधनसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया था सप्ताह का शुभारंभ
बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारंभ माननीय विधनसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया था. सुरक्षा रावत शिक्षक राईका श्रीकालखाल के द्वारा बच्चों को होम वर्क के साथ बीज बम बनाने का कार्य देकर बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारम्भ किया गया था.
ऋषिकेश में माननीय विधनसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल जी ने अपने सुपुत्र पीयूष अग्रवाल के जन्मदिन पर माननीय पर्यटन मन्त्री श्री सतपाल महाराज के साथ जंगल में बीज बम फेंके एवं लोगों से अभियान से जुड़ने की अपील की.
उत्तरकाशी में कर्तव्य फाउंडेशन के तत्वावधान में रिलायंस फाउंडेशन के श्री कमलेश गुरुरानी, गूंज के श्री मोहित राघव, एनएसएस के जनपद समन्वक सुमन रावत, खण्ड उप शिक्षा अधिकारी डुंडा, श्रीमती हर्षा रावत, गांव की प्रधान सावित्री देवी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बाड़ागड्डी श्री शंभू सिंह पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा पंवार, ग्राम हर्षिल के उप प्रधान एवं हरसिल ईको पर्यटन के श्री माघवेंद्र रावत, पृथ्वीराज सिंह राणा सिद्धार्थ नौटियाल, दीप्ति चौहान NYKS की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तनुजा रावत सहित साड्गगांव में महिला, पुरुष व बच्चों के साथ बीज बम बनाकर जंगलों में फेंके गये.
- श्री माधव जोशी के नेतृत्व में इंडियन रेडक्रोस सोसाईटी उत्तरकाशी ने वयाली, चौरंगी खाल व संगम चट्टी रेंज में बीज बम अभियान सप्ताह मनाया.
- अभियान में जिला समन्वयक जुगल किशोर भट्ट सर्व इन्सटेक्टर आदेश नौटियाल सुशील डिमरी शामिल रहे.
- ग्राम पंचायत थांडी, जनपद उत्तरकाशी में सामाजिक एकता परिवार के द्वारा भयुडी व वोल्यधार मे बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया.
ग्राम पंचायत ठान्ड़ी युवा शक्ति ने फेंके बीज बम
ग्राम पंचायत ठान्ड़ी के खोड़ नामे तोक में युवा शक्ति संगठन उत्तराखण्ड क्रांति दल के युवा कार्यकर्ता उत्तरकाशी टीकाराम सिंह युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरकाशी द्वारा बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया. गोविंद सिंह पवार, कुशाल सिंह पवार, लोकेंद्र सिंह पवार, राजेश मेवाड़ा, गुलाब सिंह रावत, धनपाल बिष्ट, रविंद्र रावत, कुलदीप बिष्ट, आशीष पवांर, प्रकाश लाल, संतोष बिष्ट, धनवीर पवांर, सोहन पाल सिंह, चंद्र सिंह रावत, जयवीर सिंह, किशन सिंह एवम् मांगशीर सिंह पवार ने भाग लिया.
दिखोली गांव में शिक्षक नरेश बिजल्वांण के नेतृत्व में चला अभियान
जनपद उत्तरकाशी के दिखोली गांव में शिक्षक नरेश बिजल्वांण के नेतृत्व में बीज बम अभियान मनाया गया. द्वितीय चरण में बीज बम अभियान सप्ताह के अवसर पर ग्राम सभा कमद के युवा वर्ग, ग्राम उत्थान सेवा समिति कमद व राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों के द्वारा कॉलेज परिसर में बीज बम बनाकर बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया. जिसमें ग्राम उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चमोली सचिव जयेंद्र सिंह चौहान, ज्योति प्रसाद चमोली, पंचराम चमोली, गंगा, विष्णु सिंह चौहान, राजेंद्र व्यास रविंद्र चमोली, कमलेश डिमरी, आशुतोष चमोली ,दीप नारायण डिमरी ने प्रतिभाग किया.
- श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम उत्तरकाशी के द्वारा बरेथी, अस्थल मे बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया. रेणुका समिति के द्वारा बौन, पजियाला गांव मे बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया.
- शिक्षक श्री मंगल पंवार के द्वारा तीलोथ में और ग्राम धनेटी, मटी में प्रधान व गंगा प्रसाद बहुगुणा के नेतृत्व में बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया.
- शिक्षिका सावित्री उनियाल ने भी बीज बम फेंके.
जनपद नैनीताल जगदीश चंद्र जीतू के नेतृत्व में, पंजाब के लुधियाना में श्री मनोज भट्ट के नेतृत्व में बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया.
उतर प्रदेश के जौनपुर में उद्भव संस्था ने बीज बम अभियान सप्ताह मनाया. सामाजिक एकता परिवार के संरक्षक अबल सिंह राणा के नेतृत्व मे मे बीज बम क़ा सफल आयोजन भयुडि बुग्याल में सफल आयोजन किया गया .राजकीय इंटर कॉलेज गलुड़धार, टिहरी गढ़वाल में बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया. अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया. प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह बुटोला ने बताया है कि विद्यालय में शिक्षक श्री नरेश बिजलवान की सहायता से बीज बम अभियान के तहत 400 बीज बम बनाए गए. इस मौके पर, श्री शंभूनाथ पांडे जी रमाकांत शर्मा नरेश बिजलवान सोहनलाल शाह रमेश चौहान चंचलमणि थपलियाल मनीष गुसाई गिरधर गोपाल आदि शिक्षकों ने भाग लिया.
डा. शम्भु प्रसाद नौटियाल जी ने ज्ञानसू में बीज बम डाले
डा. शम्भु प्रसाद नौटियाल जी ने ज्ञानसू उत्तरकाशी में बीज बम बना कर बीज बम अभियान सप्ताह मनाया. श्री जगदीश चन्द्र जीतू के नेतृत्व में जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा के ग्राम पंचायत अनोठी, सूपाकोट, मुक्तेश्वार मे बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया. हिमाचल के नाहन मे युमधा संस्था ने बीज बम अभियान सप्ताह मनाया.
माँ डाट काली माता मंदिर भी अभियान में शामिल हुआ. 5 हज़ार बीज बम डाटकाली क्षेत्र के जंगलो मे डालने का लक्ष्य रखा.
राजकीय बालिका इंटर कालेज लखिबाग मे शिक्षक श्रीमती शान्ती बंगारी के नेतृत्व में स्कूल के अध्यापको ने बीज बम बना कर बीज बम अभियान सप्ताह मनाया. कार्यक्रम मे श्रीमती सावित्री रयाल, आरती नेगी, समिता सेमवाल व हेमवन्ती सती आदि ने प्रतिभाग किया.
रुद्रप्रयाग में केदारवेली स्कूल, टिहरी गढवाल के खिटा गावँ में मनमोद रावत के नेतृत्व में बीज बम सप्ताह मना.
- झारखण्ड के राची में श्रीमती मन्जू धुर्वा के नेतृत्व मे बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया.
- जनपद उधमसिंह नगर के सितारगंज मे केएसएस के नेतृत्व मे बीज बम अभियान सप्ताह मनाया .
- आज 15 जुलाई को राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ देहरादून मे एडीजी अशोक कुमार के द्वारा धोरणगांव के जंगल मे बीज बम फेंक कर बीज बम अभियान का समापन किया गया.
अभियान के बारे में द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा की इस चुनौतीपूर्ण समय में भी 7 राज्यो में 200 स्थानों पर लोगों ने अपने अपने घरों में रह कर, फिजिकल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुये बीज बम अभियान सप्ताह मनाया है. अभियान में ग्राम पंचायत, स्वैच्छिक संगठन, स्काऊट गाईड, पुलिस, शिक्षको एवं छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. समापन के दौरान गौरव, टीका राम सिंह मीडिया प्रभारी सामाजिक एकता परिवार , के0पी0 सिंह, लोकेन्द्र सेमवाल शामिल हुये.