ऋषिकेश. कोरोना संक्रमण के कल के मामले के कारण आज ऋषिकेश में 20 बीघा बापू ग्राम को पूरी तरह सील कर दिया गया है. कल जिस एम्स के कर्मचारी की कोरोना रिपार्ट पोजिटिव आई थी वह इसी क्षेत्र में किराए पर रहता था. इस क्षेत्र में संक्रमण न फैले इसलिए बापू ग्राम की सभी गलियों और सड़कों को भी बैरिकेडिंग लगाकर सील किया गया है. वहीं इस क्षेत्र को 3 मई तक के लिए पूर्ण लॉक डाउन रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. 1100 की लगभग आबादी वाले इस क्षेत्र में मोबाइल बैन से आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की जा रही है. प्रशासन कॉलोनी में राशन समेत हर व्यवस्था के लिए मुस्तैद है.