नई टिहरी. बामसेफ की जिला कार्यकारिणी नई टिहरी द्वारा डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर नई टिहरी में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर बामसेफ की जिलाध्यक्ष मंजली आर्य, हेमवंती नंदन बहुगुणा विवि के पूर्व छात्रनेता रविराज, बामसेफ टिहरी के सचिव रमेश राज, संगठन मंत्री अमीता सौनी, जाखणीधार ब्लाक शिक्षक संगठन के महामंत्री रोशन शाह आदि उपस्थित थे.
कोरोना महामारी के चलते डा. आंबेडकर की जयंती सादगी के साथ मनाई गई और लाकडाउन के कारण राशन आदि की समस्या से जूझ रहे 200 के लगभग मजदूरों को भोजन आदि वितरित किया गया. बामसेफ संगठन नई टिहरी में लाकडाउन के कारण बेरोजगार हुए गरीब मजदूरों को पिछले दिनों से लगातार दोनों समय का भोजन दे रहा है, जिसमें रोज करीब 200 लोगों की भूख मिटाई जा रही है. गरीब मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने में श्री एमएल रांगड टीएचडीसी, श्री विरेंद्र पंवार ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन जाखणीधार, समाजसेवी लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, श्री बी.आर. बासवाम ट्रेजरी आफिसर टिहरी, श्री करणसिंह रावत के.एम. रेस्टोरेंट, श्री रजत कुमार, श्री विनोद कुमार, श्री लखन राम आदि सहयोग कर रहे हैं.