मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि वे इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे. उन्नति पोर्टल के माध्यम से शासन स्तर पर मुख्य सचिव एवं विभागीय सचिव तथा जिलास्तर पर जिलाधिकारियों तक डैशबोर्ड बनाया गया है.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि अपणि सरकार, पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सहित कुल 75 सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकेगें. उन्होंने कहा कि सुशासन की दिशा में यह एक बड़ा प्रयास है.