टिहरी. उत्तराखंड पुलिस राज्य में कानून व्यवस्था के पालन के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए भी अपनी अलग पहचान रखती है. अपराधों पर नियंत्रण के अलावा समाज में मादक पदार्थों के द्वारा फैलती विकृति पर भी जनपद टिहरी गढ़वाल की पुलिस ने कड़ी नकेल कसी है.
जनपद टिहरी गढ़वाल की पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में टिहरी जनपद में अपने कर्तव्य का कड़ाई से पालन करने वाले पुलिसकर्मियों की तत्परता से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा है. पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट ने अपने ऐसे जांबाज पुलिसकर्मियों के विशिष्ट कार्य के लिए उनके उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया है.
इस क्रम में माह नवम्बर 2021 में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने वाले ना.पु. अमित राठौर थाना घनसाली, ना.पु. ओमप्रकाश थाना लम्बगांव और ना.पु. अनिल सालार थाना मुनिकीरेती को संयुक्त रूप से Employee of the Month घोषित किया गया है. इन कर्मियों ने अपने अपने क्षेत्रों में अवैध चरस की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया कर अपने दायित्व का कुशल निर्वहन किया है. श्रीमती तृप्ति भट्ट ने कहा कि भविष्य में भी जनपद में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को उनके द्वारा किये गये विशिष्ट कार्यों हेतु उन्हें सम्मानित किया जायेगा.