घनसाली. कश्मीर के गुलमर्ग में भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम 2020 में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले दिग्विजय भंडारी की उपलब्धि से राज्यवासियों के साथ ही घनसाली व जाख क्षेत्र के लोगों में जश्न का माहौल है.
भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया के तहज जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में विंटर गेम्स में दिग्विजय भंडारी की इस उपलब्धि पर व्यापार मंडल घनसाली ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है. दिग्विजय भंडारी का सम्मान समारोह उनके घर आगमन पर अप्रैल में किया जायेगा.
व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डा. नरेंद्र डंगवाल ने कहा है कि दिग्विजय भंडारी पुत्र श्री धमेंद्रसिंह भंडारी, ग्राम जाख, पोस्ट धोणीखाल ने 7 से 11 मार्च तक गुलमर्ग में हुए विंटर गेम में एलपाइन स्कीइंग सीनियर कैटेगिरी में प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर जो क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है.
डा. डंगवाल ने कहा कि दिग्विजय भंडारी जैसे युवा हमारे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति इसी तरह रुचि विकसित होनी चाहिए.
मैगाधार विदयालय के कर्मचारी श्री धमेंद्रसिंह भंडारी के पुत्र दिग्विजय सिंह 2012 में सेना में भर्ती हुए थे. दिग्विजय सिंह की माता आशा कार्यकत्री हैं और दिग्विजय की शिक्षा धौणीखाल कालेज से हुई है.
उल्लेखनीय है कि जोशीमठ की महक कवांण ने भी कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स में स्लालम स्कीइंग रेस में दा गोल्ड जीते थे. जाइंट स्लालंम स्कीइंग में भी स्वर्ण पदक जीतने वाली महक जोशीमठ की रहने वाली हैं. महक कवांण की इस उपलब्धि पर चमोली में भी इसी तरह खुशी की लहर है.