नई टिहरी. बुधवार को टिहरी बांध जलाशय (Tehri Dam Reservoir) में संचालित होने वाली नई साहसिक गतिविधियों पैरासेलिंग बोट, क्रूज बोट व शिकारा बोट के लिए प्राप्त आवेदनों पर चर्चा एवं साक्षात्कार को लेकर लाइसेंस निर्गत समिति की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
नई साहसिक गतिविधियों के तहत प्रथम चरण में पैरा सीलिंग बोट हेतु 02, क्रूज बोट हेतु 03, शिकारा बोट हेतु 05 लाइसेंस निर्गत किए जाएंगे। जिसके सापेक्ष पैरासेलिंग वोट संचालन हेतु 02, क्रूज बोट हेतु 01 शिकारा बोट हेतु 07 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
1 सप्ताह के भीतर कार्य आदेश होंगे जारी
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त आवेदनों में सभी नियमों और शर्तों को पूरा करने वाले आवेदकों को 1 सप्ताह के भीतर कार्य आदेश जारी कर दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्य आदेश जारी होने से 9 माह के भीतर पैरा सीलिंग बोट/ क्रूज बोट/ शिकारा बोट को टिहरी झील में उतारना होगा।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के लिए अलग ड्रेस कोड जिसमें वर्दी, पहचान पत्र आदि शामिल करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा टिहरी बांध जलाशय में नियमों का उल्लंघन करने पर चालन की कार्यवाही, होटल ली राय ग्रुप को दिए जाने वाले बोट लाइसेंस, प्राधिकरण कार्यालय द्वारा लिए जाने वाले प्रति यात्री शुल्क में बढ़ोतरी, प्राधिकरण कार्यालय में कर्मचारियों की नियुक्ति, वोट लाइसेंस नवीनीकरण एवं लाइसेंस निर्गत किए जाने संबंधी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में एसीओ टाडा लक्ष्मी राज चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, एएमए जिला पंचायत, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा, सहायक पर्यटन अधिकारी विजय राणा के अलावा आवेदक उपस्थित थे।