टिहरी. रिंडोल जाखनीधार टिहरी की प्रीति पर हैवानियत करने वाली अभियुक्ता सुभद्रा देवी पत्नी देवेंद्र जगूडी निवासी निकट गौरी शंकर मंदिर जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून (सास) व जया जगूडी पुत्री देवेंद्र जगूडी निवासी उपरोक्त (ननद) को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा उक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था तथा त्वरित विवेचना कर अभियुक्तों की तत्काल गिरफ़्तारी हेतु जनपद की SOG टीम को निर्देशित किया गया.
बता दें कि सोमवार को श्रीमती सरस्वती देवी निवासी रिंडोल जाखनीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा तहरीर दी गयी कि उसकी बेटी प्रीति की शादी जीवनगढ़ विकासनगर में हुई थी. उसके ससुराल वाले शुरू से ही लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, लेकिन अब तो उसकी सास व ननद द्वारा हैवानियत की हद पार करते हुए लड़की को 15 दिन से बाथरूम में बिना खाना पानी दिए बंद कर रखा था व उसे जान से मारने के लिए उसे प्रतिदिन गरम खौलते पानी से जलाया जाता था और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर सास व ननद द्वारा उसकी पिटाई भी की जाती थी और कुछ दिन पहले ही गरम तव्वे से उसके सर पर भी वार किया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से जब परिजनों द्वारा व अन्य सम्मानित व्यक्तियों द्वारा भेंट कर अपनी बात सुनाई गयी तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हर प्रकार के कानूनी व मानवीय सहायता हेतु उन्हें आश्वासन दिया गया तथा पीड़िता प्रीति को उचित मेडिकल सुविधा प्रदान किए जाने हेतु CMS से वार्ता कर लड़की तत्काल मेडिकल हेतु भेजा गया. बता दें कि इस घटना का संज्ञान उत्तराखंड महिला आयोग ने भी लिया था और कड़ा एक्शन करने के निर्देश दिए गए थे.