मुंबई। हर साल की तरह इस साल भी महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र की संस्था अभियान द्वारा’ सावन महोत्सव’ के अंतर्गत ‘स्त्री शक्ति सम्मान’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली 9 महिलाओं को ‘स्त्री शक्ति सम्मान’ दिया गया.
कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ‘सावन महोत्सव’ और ‘स्त्री शक्ति सम्मान’ का ऑनलाइन आयोजन किया गया और लोगों ने इस कार्यक्रम को बहुत पसंद किया. आज (26 अगस्त 2020) इन सभी 9 अवॉर्डी का महाराष्ट्र और गोआ के गवर्नर Bhagat Singh Koshyari जी ने सम्मान किया. भगत सिंह कोश्यारी जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति स्त्री को मातृशक्ति कहती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाला समय महिलाओं का है. महिलाएं देश की सबसे बड़ी शक्ति बन रही हैं और ये देश के लिए गर्व की बात है.
इस साल की अवॉर्डी हैं
स्वाति खंडेलवाल
देश के नंबर 1 बिज़नेस न्यूज़ चैनल ‘ज़ी बिज़नेस’ की एग्जीक्यूटिव एडिटर. पिछले 15 सालों से न्यूज़ रिपोर्टिंग, टीवी प्रोडक्शन, लाइव टीवी न्यूज़ शो, प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया का शानदार अनुभव
क्रांति साल्वी
अल्फा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ की डायरेक्टर और इंटरनेशनल मैराथन रनर. ‘फास्टेस्ट मैराथन इन सारी’ का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 14 इंटरनेशनल फुल मैराथन, ‘मुंबई रोड रनर, का चार साल तक लगातार बेस्ट रनर अवॉर्ड, अल्ट्रा मैराथन (89km) साउथ अफ्रीका, पिंकाथॉन इंडिया एम्बेसडर
ज्योति नैथानी तोमर
परंपरागत घूमर की विशेषज्ञ, राजघरानों के परंपरागत घूमर को जीवित रखने के लिए समर्पित. देश-विदेश में इस कला का प्रचार- प्रसार कर रही हैं. ज्योति जी ने फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण को भी घूमर डांस सिखाया है.
शिवांगी ठाकुर
एक प्रखर पत्रकार, जो हाल ही में ख़बरों का पीछा करते हुए कोरोना की शिकार हुईं और कोरोना को हराकर फिर ख़बरों का पीछा करने निकल पड़ी. न्यूज़ 18 इंडिया, आज तक के बाद इस समय tv9 भारतवर्ष की रिपोर्टर
विजया पंत तुली
एवरेस्ट पर फतह पाने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल की सबसे करीबी माउंटेनियर और पर्वतारोहण को घर-घर तक पहुंचाने के प्रयास में निरंतर प्रयासरत
वन्या जोशी
वन्या जोशी अभिनेत्री, लेखिका एवं समाजिक चिंतक हैं. उन्होंने पहाड़ में महिलाओं (खास कर विधवा, परित्यक्ता और अविवाहित) को स्वावलंबी बनाने के लिये 2000 से ज़्यादा गावों में अथक प्रयास किया है. उनकी मुख्य भूमिकाएं ‘मंजिलें’, ‘रंगरेज़न’, ‘बड़ी देवरानी’, ‘मैला आंचल’ और फिल्मो में ‘संशोधन’, ‘सरदार’ और आने वाली फिल्में ‘यार जिगरी’ और ‘5 रुपइया’ हैं.
मानसी प्रभाकर जोशी
संगीत देव बाभळी और डॉ. आनंदीबाई लाइक, कमेंट, शेयर नाटक की प्रमुख कलाकार मानसी प्रभाकर जोशी पिछले 20 वर्षों से थिएटर से जुड़ी हैं. मुख्य रूप से मराठी और गुजराती थियेटर में सक्रिय हैं. 15 वर्षों से वॉइस ओवर और डबिंग भी कर रही हैं.
गीता माणेक
प्रसिद्ध लेखिका गीता माणेक ने ‘सरदार दि गेम चेन्जर’ किताब में 565 रियासतों का विलीनीकरण कर के सरदार पटेल ने अखंड राष्ट्र का निर्माण कैसे किया, इसकी गाथा का बयान किया है. उन्होंने उपन्यास, कहानियां, यात्रा वृत्तांत, बालकथाएं व निबंध लिखे हैं और अनुवाद कार्य किया है. गीता माणेक लोकप्रिय नाट्य लेखिका भी हैं. उनके लिखे नाटक का मंचन गुजराती, हिन्दी और मराठी भाषाओं में हुआ है.
कार सेवा में अयोध्या जाने वाली कार सेविका श्रीमती सुमन सावल।
बता दें कि पुरस्कार चयन समिति के सदस्य के रूप में पत्रकार कमला बडोनी जी ने भी भूमिका निभाई।