रिपोर्ट कृष्णा
बूढाकेदार। विधानसभा घनसाली मे आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।
ताजा प्रकरण आज का है जिसमें आम आदमी पार्टी के विधानसभा सचिव सागर सुनार ने अपने शीर्ष नेताओं पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा पार्टी हित में किये गये कार्यो कि अनदेखी की जा रही है, साथ ही बताया गया है कि दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री ने सागर सुनार के साथ की बदसलूखी की है, जिसके लिए सागर सुनार के समर्थकों ने संगठन मत्री से लिखित में माफी मांगने के लिए 2 दिन का समय दिया था।
जिसके विरोध में आज बूढाकेदार में आम आदमी पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ता सागर सुनार व उनके समर्थकों ने आम आदमी पार्टी घनसाली के संगठन मंत्री व टिहरी जोन प्रभारी का पुतला फूंका, साथ ही घनसाली के विभिन्न ग्रामसभाओं में समर्थकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जब तक संगठन मंत्री व जोन प्रभारी पर शीर्ष नेतृत्व कोई संज्ञान नही लेता तब तक घनसाली के सभी कार्यकर्ता जो सागर सुनार के समर्थन मे हैं वह कार्य का बहिष्कार करते है।